बाइक के धक्के से सब्जी विक्रेता घायल
Jaunpur News - जफराबाद के पहेतियां गांव में एक सब्जी विक्रेता रामजीत खैरवार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह 50 वर्ष का है और सब्जी बेचकर घर लौट रहा था। उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया...

जफराबाद। जौनपुर क्षेत्र की पहेतियां गांव गेट के सामने मंगलवार की रात सब्जी बेच घर जा रहे सब्जी विक्रेता बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गम्भीर रुप से घायल की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार निवासी 50 वर्षीय रामजीत खैरवार ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता है। मंगलवार की रात 8:30 बजे वह सब्जी बेचकर वापस घर जा रहा था। पहेतियां गांव के गेट पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से धक्का लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया व हाथ में काफी चोट आयी है। स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।