ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरवीरागंना ऊदा देवी समाज की प्रेरणास्रोत : रमेश

वीरागंना ऊदा देवी समाज की प्रेरणास्रोत : रमेश

भाजपा विधायक रमेश मिश्र ने कहा वीरांगना ऊदा देवी अकेले सिर्फ पासी समाज के लिए नहीं पूरे राष्ट्र की बहन रही हैं। उन्होंने समाज के दबे-कुचले असहाय लोगों को शिक्षित बनने, संघर्ष करने और उन्हें उनका हक...

वीरागंना ऊदा देवी समाज की प्रेरणास्रोत : रमेश
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरFri, 16 Nov 2018 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा विधायक रमेश मिश्र ने कहा वीरांगना ऊदा देवी अकेले सिर्फ पासी समाज के लिए नहीं पूरे राष्ट्र की बहन रही हैं। उन्होंने समाज के दबे-कुचले असहाय लोगों को शिक्षित बनने, संघर्ष करने और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया है। यही वजह है कि आज भी उन्हें लोग अपना आदर्श मानते हुए दूसरे और लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हैं। वह शुक्रवार को टीडी महिला कालेज में आयोजित पासी-खटिक, राजभर, एकता मोर्चा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में वीरांगना ऊदा बहन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। शहीद वीरांगना ऊदा देवी ने राष्ट्र को आजादी दिलाने से पहले 1857 में 36 अंग्रेजों को तीर-कमान से मारकर भारतीय महिला के शौर्य का परिचय अंग्रेजों को कराया था। विधायक श्री मिश्र ने कहा देश को बचाने के लिए जान गवां देने वालीं शहीद ऊदा देवी के नाम तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने लखनऊ में शहीद ऊदा देवी संस्थान, व सिकंदरबाद चौराहे पर मूर्ति स्थापित कर शहीद ऊदा देवी पासी का सम्मान दिलाया है। समाज के लोगों की मांग पर विधायक रमेश मिश्र ने भरोसा दिया कि जिला मुख्यालय पर शहीद वीरांगना ऊदा देवी की मूर्ति लगाई जायेगी। इसके पहले समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि विधायक रमेश मिश्र का स्वागत माल्यार्पण करके किया। उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम दिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंजू शास्त्री एडवोकेट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्र ,पवन पाल, संयोजक प्यारेलाल सरोज ने समाज के लोगों को एकजुट होने पर जोर दिया। अध्यक्षता राजपति सरोज व संचालन रीता सरोज एडोकेट ने किया। इस मौके पर अमरनाथ सरोज, बाकेलाल सरोज, बसंत लाल राजभर, जनार्दन, सुरेश सोनकर, केदारनाथ सोनकर अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें