UP Board Announces Practical Exam Dates for High School and Intermediate Students सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUP Board Announces Practical Exam Dates for High School and Intermediate Students

सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Jaunpur News - 0 परीक्षा के आयोजन की रिकार्डिंग प्रधानाचार्य वीवीआर में रखेंगे सुरक्षितआठ फरवरी के बीच करायी जानी है। प्रयोगिक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 28 Dec 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र, छात्राओं की प्रयोगिक परीक्षा की तिथि जारी हो गई है। प्रायोगिक परीक्षा एक से आठ फरवरी के बीच करायी जानी है। प्रयोगिक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसकी रिकार्डिंग प्रधानाचार्य डीवीआर में सुरक्षित रखेंगे। ताकि बोर्ड से मांगने पर तत्काल उपलब्ध करा दिया जाए। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षकों की नियुक्ति अलग से की जाएगी। जहां तक हाईस्कूल के छात्र, छात्राओं के प्रयोगिक परीक्षा कराने की है। इन छात्रों की प्रयोगिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर करायी जाएगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केन्द्र के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इण्टरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य परिषद के वेबसाइट पर आनलाईन अपलोड करेंगे। 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील हो जाएगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं चार से 10 जनवरी के बीच होगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं प्रधानाचार्य 11 से 21 जनवरी के बीच कराएंगे। मालूम हो कि 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा 218 केंद्रों पर शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। इसमें हाईस्कूल के 74 हजार 838 व इंटरमीडिएट के 77 हजार 262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस सम्बध में डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि

कोट--

यूपी बोर्ड की प्रयोगिक परीक्षा कराने के लिए राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को पत्र जारी कर दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीसीटीवी व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। ताकि सुचितापूर्ण व पारदर्शिता के साथ प्रयोगिक परीक्षा समय से करायी जा सके।

राकेश कुमार, डीआईओएस, जौनपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।