ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरटीनशेड रखने के विवाद में चाचा की हत्या

टीनशेड रखने के विवाद में चाचा की हत्या

नेवढ़िया क्षेत्र के गोंता गांव में सोमवार शाम विवादित जमीन पर टीन शेड रखने को लेकर भतीजों ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपनी चाची व चचेरी बहनों पर भी हमला कर घायल कर दिया। देर रात...

टीनशेड रखने के विवाद में चाचा की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरTue, 19 May 2020 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

नेवढ़िया क्षेत्र के गोंता गांव में सोमवार शाम विवादित जमीन पर टीन शेड रखने को लेकर भतीजों ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपनी चाची व चचेरी बहनों पर भी हमला कर घायल कर दिया। देर रात सभी को जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेते हुए पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोंता गांव में पुस्तैनी जमीन पर टीनशेड रखने को लेकर रविवार की रात चाचा मजीद उर्फ कल्लु व भतीजे सोनू आदि से कहासुनी के दौरान मामूली मारपीट हुई थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी। मजीद की तहरीर के आधार पर नेवढि़या पुलिस ने भतीजे के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर 116,151 में चालान भेजा था। जमानत कराकर घर लौटने के बाद देरशाम को टीनशेड रखने को लेकर दोनों पक्षो में फिर कहासुनी के साथ मारपीट शुरू हो गई और जमकर लाठियां चलने लगी। मारपीट के दौरान चाचा मजीद उर्फ कल्लु को सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे देख भतीजे मौके से फरार हो गए। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भाऊपुर चौकी प्रभारी रामजी सैनी ने 108 एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज दिया। डाक्टरों ने घायल की नाजुक स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने घायल मजीद उर्फ कल्लू 55 को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे मेराज द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर नेवढि़या पुलिस ने आरोपी आलम खां, हतीब, सोनू, सलमान, नूरजहां के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,147,304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष नेवढि़या संतोष राय ने बताया कि बेटे की तहरीर की आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें