ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरमुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

महराजगंज तिराहे पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन भागने में सफल रहे। बदमाशों के पास से लूट व चोरी की चार बाइक व तमंचा बरामद किया गया। एएसपी डा. अनिल पांडेय...

मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर। निज संवाददाता Sat, 23 Jun 2018 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज तिराहे पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन भागने में सफल रहे। बदमाशों के पास से लूट व चोरी की चार बाइक व तमंचा बरामद किया गया। एएसपी डा. अनिल पांडेय की मौजूदगी में शनिवार को इन बदमाशों को मीडिया के सामने पुलिस वालों ने पेश किया। एएसपी ने बताया कि  

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मय फोर्स वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु महाराजगंज तिराहे पर मौजूद थे तभी थानाध्यक्ष सिकरारा, क्राइम ब्रान्च व प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर वहा पहुंच गए। आपस में बातचीत कर रहे थे तभी मुखबीर ने सूचना दी कि जिन अपराधियों की तलाश में आप लोग है वह आज फिर किसी वारदात को अन्जाम देने के लिए एकत्र है। सूचना पर तत्काल कार्यवाई करते हुये पुलिस टीम एबीएस इन्टर नेशनल स्कूल के पास घेराबन्दी  कर अपराधियों के आने का इन्तजार करने लगी। तभी कुछ देर बाद दो मोटर साइकिल आती दिखायी दी। जिन्हे टीम ने रुकने का संकेत दिया। लेकिन रुकने की बजाय अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर करने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अन्धेरे का लाभ उठाकर तीन बदमाश भागने में सफल हो गये। 

गिरफ्तार अभियुक्तो ने कड़ाई से पुछताछ में बताया कि चन्द्रशेखर बिन्द हम लोगों के गैंग का सरगना है, हम लोग 4 जून को भोगीपुर कठार के पास से बाइक व मोबाईल लूटा था। 31 अप्रैल हीरो होंडा छीना गया था। 30 अप्रैल को समाधगंज बाजार के पास से  शादी से लौटते समय गाड़ी रुकवाकर असलहे के बल पर लूटपाट किया गया था जिसमें मोबाईल व 3500 रुपये भी मिले थे जिसे हम लोगों ने आपस में बांट लिया था। इन घटनाओं के अलावा हमलोगों के गैंग द्वारा और घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें