मुंगराबादशाहपुर-सुजानगंज मार्ग पर शनिवार को पूर्वान्ह साढ़े 10 बजे धरमपुर के पास टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार पर पलट गया। हादसे में कार चला रहे युवक समेत चार की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर है।
मुंगराबादशाहपुर के बिलोई निवासी सगे भाई 21 वर्षीय सलमान और 30 वर्षीय एजाज के साथ गांव के ही 25 वर्षीय सूफियाना को शनिवार को मुंबई जाना था। तीनों पड़ोस के 23 वर्षीय गयासुद्दीन और कमरुज्जमा के साथ कार से खरीदारी करने गए थे। कार गयायुद्दीन चला रहा था। मुंगराबादशाहपुर से खरीदारी कर लौटते समय धरमपुर के पास साथ चल रहे आलू लदे ट्रक का अगला टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार में सवार सूफियाना, सलमान, एजाज, गयासुद्दीन की मौत हो गई। जबकि कमरुज्जमा गंभीर रूप से घायल हो गया।