ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरपांच लाख 59 हजार का चावल लेकर गुजरात के लिए चला ट्रक लापता

पांच लाख 59 हजार का चावल लेकर गुजरात के लिए चला ट्रक लापता

खेतासराय (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद शाहापुर के एक राइस मिल से चावल लेकर...

पांच लाख 59 हजार का चावल लेकर गुजरात के लिए चला ट्रक लापता
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 05 Dec 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

खेतासराय (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

शाहापुर के एक राइस मिल से चावल लेकर गुजरात के लिए निकला ट्रक डेढ़ सप्ताह बाद भी अपने ठिकाने पर नहीं पहुंचा। मिल मालिक ने चालक द्वारा चावल गायब कर दिए जाने की आशंका से थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

क्षेत्र के शाहापुर गांव में दुर्गेश कुमार की दुर्गेश राइस मिल के नाम राइस मिल है। यहां से गुजरात समेत अन्य चावल मिलों में चावल आपूर्ति की जाती है। दुर्गेश कुमार के अनुसार उन्होंने 23 नवंबर को एक ट्रक चावल की बोरियां सानंद गुजरात की राठी एग्रो इंडस्ट्रीज को भेजा था। ट्रक पर फ्रेस और खण्डा चावल मिलाकर कुल 201 बोरियां थी। जिसकी कीमत 55 लाख 92 हजार रुपए बताई जा रही है। एडवांस के तौर पर ट्रक का किराया 29500 रुपए ट्रक चालक को दज दिया। तीन दिसम्बर को मिल मालिक ने पता किया तो ट्रक राठी एग्रो इंडस्ट्री पर नहीं पहुंचा था। मिल मालिक ने ट्रक चालक का नाम पता और आधार नंबर समेत पूरी जानकारी लेने के बाद ही ट्रक लोड कराया था। इतने दिन बाद भी ट्रक अपने ठिकाने पर न पहुंचने पर मिल मालिक ने चालक से संपर्क करना चाहा तो चालक का मोबाइल बंद मिला। किसी अनहोनी की आशंका से मिल मालिक को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें