चार ट्रेने निरस्त और कई के बदले गये मार्ग
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता फूलपुर से फाफामऊ स्टेशन के बीच नान इण्टर लाकिंग कार्य के कारण जंघई

जौनपुर,संवाददाता फूलपुर से फाफामऊ स्टेशन के बीच नान इण्टर लाकिंग कार्य के कारण जंघई से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेने निरस्त कर दी गयी है और कई गाड़ियों का रुट बदला गया है। यह टे्रने जंघई स्टेशन नही आयेगी।
जंघई से प्रयागराज रेल रुट पर रेल दोहरीकरण कार्य का कार्य पूरा होने के बाद फूलपुर से फाफामऊ के बीच 29 दिसम्बर से 4 जनवरी के बीच नान इण्टर लाकिंग कार्य होना है। इसके लिए 04245 एजे पैसेंजर, 04246 एजे पैसेंजर 05434, 05438 गाजीपुर प्रयागराज मेमो ट्रेन को कैन्सिल कर दिया गया है। इसी तरह 11055,11056,11059,11060 गोदान एक्सप्रेस बदले हुए रास्ते जफराबाद बनारस के रास्ते जायेगी। 15182 मऊ एक्सप्रेस 30 दिसम्बर को बदले हुए रास्ते से जायेगी, 22103 अयोध्या एक्सप्रेस 30 दिसम्बर को मिर्जापुर के रास्ते जायेगी। 11071 कामायनी एक्सप्रेस 2 व 3 जनवरी को तथा 11072 कामायनी एक्सप्रेस 3 और 4 जनवरी को बदले हुए रास्ते से होकर जायेगी। 11107 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस 3 जनवरी तक तथा 11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस 3 जनवरी को बदले हुए रास्ते से जायेगी। 12165 रत्नागिरी एक्सप्रेस 2और 3 जनवरी तथा 12166 रत्नागिरी एक्सप्रेस 3 जनवरी को बदले हुए रास्ते से जायेगी। 15017 काशी एक्सप्रेस 3 जनवरी तक तथा 15018 काशी एक्सप्रेस 4 जनवरी तक तथा 15159 व 15160 सारनाथ एक्सप्रेस 3 जनवरी तक 12382 पूर्वा एक्सप्रेस 3 जनवरी को, 22433 सुहेलदेव एक्सप्रेस 4 जनवरी को, 22434 सुहेलदेव 3 जनवरी को, 22969 ओखा एक्सप्रेस 2 जनवरी को बदले हुए रास्ते से जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।