हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
Jaunpur News - बदलापुर। जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव में रविवार की पूर्वान्ह हाईटेंशन तार की

बदलापुर। जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव में रविवार की पूर्वान्ह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पूरामुकुंद गांव निवासी रूपेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सत्यम उर्फ शिब्बू सिंह गांव में ही ट्रैक्टर की ट्राली पर लदी मिट्टी के ऊपर खड़ा था। इस बीच ऊपर से गये तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह गम्भीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में। परिजन सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि बिजली विभाग नीचे लटक रहे तार को दुरुस्त करा देता तो शायद यह घटना न घटती। बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।