सर्पदंश से युवती की मौत, परिजनों में मातम
Jaunpur News - सुजानगंज के भुइधरा गांव में 18 वर्षीय सेजल कुमारी की सांप के डसने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात हुई जब उसे सांप ने डस लिया, लेकिन उसने परिवार को नहीं बताया। बाद में उसकी हालत बिगड़ गई और परिजन उसे...

सुजानगंज। क्षेत्र की भुइधरा ग्राम निवासी निशाकांत तिवारी की 18 वर्षीय बेटी सेजल कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की देर शाम उसे सर्प ने डस लिया, लेकिन यह बात वह घर में किसी को नहीं बताई। काफी समय बीतने के बाद उसे उल्टी हुई और उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख परिजन घबराने लगे तब उसने बताया कि मुझे सांप ने डस लिया है। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए आनन-फानन में परिजन बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। स्थित की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय भेज दिया, लेकिन जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
वह बीएससी की छात्रा थी। देर रात शव के घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




