Tragic Bus Accident in Jaunpur 4 Dead 9 Injured in Collision with Trailer ट्रेलर से टकराई दर्शनार्थियों से भरी बस, चार की मौत, नौ घायल, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Bus Accident in Jaunpur 4 Dead 9 Injured in Collision with Trailer

ट्रेलर से टकराई दर्शनार्थियों से भरी बस, चार की मौत, नौ घायल

Jaunpur News - जौनपुर में अयोध्या से वाराणसी जा रही एक बस रात में ट्रेलर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं। बस छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्रा पर निकली थी। घटना की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 15 Sep 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर से टकराई दर्शनार्थियों से भरी बस, चार की मौत, नौ घायल

जौनपुर। अयोध्या से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस रविवार की रात में करीब टीन बजे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस सवार 4 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हैं। छत्तीसगढ़ से करीब 50 लोगों को लेकर एक टूरिस्ट बस तीर्थाटन पर निकली थी। अयोध्या दर्शन के बाद रविवार की रात में बस वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बस से आगे जा रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बस उसी ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ घटनास्थल पर और जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। घटना में जो लोग हल्के रूप से घायल थे या सहमे हुए थे, उन्हें पुलिस लाइन के एक कक्ष में बैठाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।