Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Accident on Varanasi-Sultanpur Highway Two Dead Ten Injured in Tempos Collision

ट्रेलर से टकराई ट्रैवलर, पंजाब के दो लोगों की मौत

Jaunpur News - वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर चकमिर्जापुर गांव के पास एक ट्रेलर और तीर्थयात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर के बीच टक्कर में पंजाब के फिरोजपुर के दो लोगों की मौत हो गई। 10 अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 13 Feb 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर से टकराई ट्रैवलर, पंजाब के दो लोगों की मौत

नौपेड़वा (जौनपुर)। वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर चकमिर्जापुर गांव के पास बुधवार की रात करीब दो बजे एक ट्रेलर से तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैलवर टकरा गई। इस हादसे में पंजाब के फिरोजपुर जनपद के निवासी दो लोगों की मौत हो गई। उसी जिले के 10 लोग घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी 24 लोगों का एक दल तीर्थाटन पर निकला था। बुधवार को दिन में वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद ये लोग टेंपो ट्रैवलर से अयोध्या जा रहे थे। बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव के पास पहुंचे थे तभी आगे जा रहे एक ट्रेलर से ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो ट्रैलवर का 37 वर्षीय चालक तर्कशील सिंह निवासी फिरोजपुर घायल होकर फंस गया। पुलिस ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। वाहन में सवार 70 वर्षीय हृदयाल चंद निवासी हरजिलका जनपद फिरोजपुर की भी मौत हो गई थी। घायल मधु पत्नी वेदप्रकाश निवासी गोथाल रोड जठिया मोहल्ला, कमलेश निवासी बादल कालोनी, सुंतरा देवी और कनिल निवासी जोधपुर कालोनी मुक्तासर, राजकुमार डिंडा कालोनी, वीरपाल निवासी तिलकनगर गरजी मुक्तासर श्रेधाना, कोमल निवासी बादल कालोनी, सुनीता रानी व कमलेश रानी निवासी तिलकनगर जिला मुक्तासर, राजकुमार निवासी बादल कालोनी फजीलका फिरोजपुर पंजाब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी बक्शा प्रदीप ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें