ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरभ्रष्टाचार पर सख्ती से करें कार्रवाई: उपेन्द्र

भ्रष्टाचार पर सख्ती से करें कार्रवाई: उपेन्द्र

जिले के प्रभारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने मुफ्तीगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पसेवंा में बीति रात्रि चौपाल लगाकर जनता की शिकायतें सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में...

भ्रष्टाचार पर सख्ती से करें कार्रवाई: उपेन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 15 Dec 2019 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के प्रभारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने मुफ्तीगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पसेवंा में बीति रात्रि चौपाल लगाकर जनता की शिकायतें सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मी नियमित तौर पर गांव में कभी नहीं आते। सफाई कार्य के लिए उन्होंने दूसरे को नियुक्त कर रखा है। मौके पर उपस्थित सफाई कर्मी रीता यादव व नीलम को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिए। उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी कि इसमें सुधार लायें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उपस्थित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। इसके पहले राज्यमंत्री श्री तिवारी ने चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में एलपीजी गैस कनेक्शन, राशन वितरण, विद्युत कनेक्शन, पीएम आवास योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को समय से स्वेटर, डे्रस, जूता, मोजा, बैग, फल वितरण, दूध वितरण के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। पंचायत सचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 208 शौचालय बन चुके हैं, 546 नये शौचालयों की डिमान्ड तीन महीने पूर्व भेजी गई है। प्रभारी मंत्री ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि वो घर-घर जाकर ये पता करे कि कौन व्यक्ति किस योजना के लिए पात्र है, उसे लाभ मिला है या नहीं। इस मौके पर बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, दिनेश चौधरी, डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार, सीडीओ गौरव वर्मा, सीएमओ डा. रामजी पांडेय, डीडीओ दयाराम, एसडीएम केराकत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें