Three Motorcyclists Seriously Injured in Multiple Road Accidents in Shahganj सड़क दुघर्टना में बाइक सवार समेत तीन घायल, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsThree Motorcyclists Seriously Injured in Multiple Road Accidents in Shahganj

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार समेत तीन घायल

Jaunpur News - शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पुर गांव निवासी 35 वर्षीय रत्नेश कुमार पुत्र धरमू बुधवार की देर शाम बाइक से कहीं जा रहें थे। सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के सम

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 10 Oct 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुघर्टना में बाइक सवार समेत तीन घायल

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुघर्टनाओं में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रत्नेश कुमार पुत्र धरमू बुधवार की देर शाम बाइक से जा रहे थे। सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के समीप वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। वहीं लखनऊ के तिवारी पुरम पुरानी चुंगी निवासी वाहन चालक 55 वर्षीय अमित मौर्या पुत्र सुरेश चंद्र बुधवार की रात मजडीहा गांव स्थित आयरमानिश ढाबे के समीप सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आ गये।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गुरुवार की सुबह नगर के डाकखाना तिराहे के समीप टैम्पो की चपेट में आने से खेतासराय थाना क्षेत्र के अब्बोपुर गांव निवासी 26 वर्षीय नकुल पुत्र हौसिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इनसेट टक्कर से बाइक सवार घायल मछलीशहर। मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई बाजार के पास भौलियापुर गांव निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार बुधवार दोपहर अपने निजी कार्य के लिए बाइक से मछलीशहर आए हुए थे। देर शाम घर वापस लौटते समय तिलोरा गांव के निकट पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने पीछे से उसे टक्कर मार कर दी और मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद अगल बगल के लोगों ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजन उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।