170 क्षय रोगियों में बांटी गई पोषण पोटली
Jaunpur News - फोटो--06 कुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ की ओर से तीन दिवसीय रेडक्रॉस प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टीबी मरीजों के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम का

जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ की ओर से तीन दिवसीय रेडक्रॉस प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टीबी मरीजों के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर आरती श्रीवास्तव ने सीपीआर, ब्लीडिंग, फ्रैक्चर, हैंडवाश, मरीजों का ट्रांसपोर्टेशन, रिकवरी पोजिशन, चोकिंग आदि के बारे में जानकारी दी। समापन समारोह पर आयोजक संस्थाध्यक्ष डा. रानी अंजू सिंह ने 170 टीबी मरीजों को पोषाहार वितरित किया। इस दौरान संस्था की ओर से जरुरतमंदों में कंबल भी वितरित किया गया। मुख्य अतिथि डीटीओ डॉ. राकेश कुमार सिंह ने टीबी रोग के कारण व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर हर्षिता तिवारी, जीविका सिंह, संजू सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर रंजना उपाध्याय, कुंवर जय सिंह बाबा आदि लोग मौजूद थे। संचालन अजय तिवारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।