Thieves Steal Valuables Worth 1 5 Lakh from Digital Classroom in Jagdishpur School विद्यालय के डिजिटल कक्ष का ताला तोड़कर चोरी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsThieves Steal Valuables Worth 1 5 Lakh from Digital Classroom in Jagdishpur School

विद्यालय के डिजिटल कक्ष का ताला तोड़कर चोरी

Jaunpur News - सुरेरी के जगदीशपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रात को चोरों ने डिजिटल कक्ष का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। प्रधानाध्यापक राजमणि सिंह ने सुबह स्कूल पहुंचकर देखा कि एक दर्जन से अधिक कीमती...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 30 Dec 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के डिजिटल कक्ष का ताला तोड़कर चोरी

सुरेरी। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के डिजिटल कक्ष का रविवार की रात ताला तोड़कर लाखों रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यह जानकारी अध्यापकों को तब हुई जब वह सोमवार की सुबह विद्यालय पर पहुंचे। प्रधानाध्यापक राजमणि सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के डिजिटल कक्ष का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाने पर विद्यालय में रखें लगभग एक दर्जन से ज्यादा कीमती सामान गायब था। जिसमें कंप्यूटर का यूपीएस, दो गैस सिलेंडर दो बड़ा टोपा, एमडीएम के सभी सामान सहित अन्य कीमती सामान गायब थे। जिसकी कीमत प्रधानाध्यापक द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई। वहीं सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक जांच पड़ताल कर वापस चली गई। प्रधानाध्यापक राजमणि सिंह द्वारा घटना की लिखित तहरीर थाने पर दे दी गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।