चोर खुंटे से खोलकर पिकअप में लाद ले गए भैंस
Jaunpur News - गौराबादशाहपुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा से रविवार की रात चोर पिकअप पर एक भैंस लाद

गौराबादशाहपुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा से रविवार की रात चोर पिकअप पर एक भैंस लाद ले गये। जबकि दूसरे स्थान से दूसरी भैंस को चोरी करने में चोर सफल नहीं हो पाए। परिजनों के जग जाने पर चोर भैंस छोड़कर पिकअप समेत फरार हो गए। चोरों का हौसला देखिये कि वह कस्बे से पिकअप पर भैंस लाद रहे हैं। जबकि कस्बे में पुलिस चौकी स्थित है। पुलिस का दावा है कि कस्बे में रात भर पुलिस गश्त करती रहती है। सवाल यह है कि जब चोर पिकअप पर भैंस लाद रहे थे। तब पुलिस का गश्ती दल कहां था। इस घटना को लेकर पशु पालकों में दहशत व्याप्त हो गया है।
कस्बा के बंजारेपुर से सदालु की भैंस उनके घर के सामने बंधी थी। चोर पिकअप पर लाद कर कस्बा के कुकहां मोड़ पर पहुंचे वहां दुल्ले राजभर के घर के सामने उनकी भैंस बंधी थी। चोर अपनी पिकअप को कुछ दूर खड़ी कर दिए। पिकअप से उतरा एक चोर भैंस खूंटे से खोलकर पिकअप पर लादने जा रहा था। इतने में घर की एक महिला को भनक लगी। वह बाहर आकर शोर करने लगी। लोगों के जुटते देख चोर उसकी भैंस छोड़ पिकअप लेकर फरार हो गये।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




