ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुर27 जिलों में 24 से 27 मई के बीच तूफान की है चेतावनी] बिजली गिरने की है संभावना, बाहर नहीं निकलने

27 जिलों में 24 से 27 मई के बीच तूफान की है चेतावनी] बिजली गिरने की है संभावना, बाहर नहीं निकलने

अलर्ट... पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनकर पूर्वी यूपी में

27 जिलों में 24 से 27 मई के बीच तूफान की है चेतावनी] बिजली गिरने की है संभावना, बाहर नहीं निकलने
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 24 May 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अलर्ट...

पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनकर पूर्वी यूपी में फैलेगा तूफान

जौनपुर। संवाददाता

भारत मौसम विभाग ने 24 से 27 मई के बीच यास नामक चक्रवाती तूफान आने की संभावना व्यक्त है। यह तूफान बंगाल की खाड़ी से चलकर बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपना असर दिखाएगा। पश्चिम की ओर बढने पर इसका असर कम होने की अनुमान लगाया गया है। तूफान को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा के मौसम वैज्ञानिक पंकज जायसवाल ने अलर्ट रहने की सलाह दी है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि यास चक्रवात के दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दबाव कम होगा वहां तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी के जिन 27 जिलों में तूफान की चेतावनी दी है उसमें जौनपुर जनपद भी शामिल है। 27 और 28 मई को इसके लिए संबंधित जिलों के लोगों को खुद भी सचेत रहने को कहा गया है।

यह बरतें सावधानी

बिजली गिरने की संभावना पर घरों से बाहर न निकलें

बादल गर्जने व बिजली गिरने की स्थिति में मोबाइल बंद रखें।

मोबाइल से निकलती अल्ट्रावॉयलेट किरणें बिजली को खींचती हैं।

पशुओं को चराने के लिए बाहर न ले जाएं।

बिजली खंभों से दूर रहने का प्रयास करें।

वृक्षों के पास न खड़े हो, तेज हवा में गिर सकते है पेंड़।

इन जिलों में असर की संभावना

यास चक्रवात का असर 27 जिलों में रहने की संभावना है। इन जिलों में जौनपुर, अम्बेडकर नगर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज औक कुशीनगर जनपद शामिल हैं। भारत मौसम विभाग ने इन जिलों के जिलाधिकारी व राहत आयुक्त को अलर्ट किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें