Theft Strikes Patijiyara Village Police Investigation Underway थाने सटे गांव में दो स्थानों पर चोरी, हाथ मलती रही पुलिस, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTheft Strikes Patijiyara Village Police Investigation Underway

थाने सटे गांव में दो स्थानों पर चोरी, हाथ मलती रही पुलिस

Jaunpur News - सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना परिसर से सटे पट्टीजियाराय गांव में एक मकान और एक

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 12 Aug 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
थाने सटे गांव में दो स्थानों पर चोरी, हाथ मलती रही पुलिस

सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना परिसर से सटे पट्टीजियाराय गांव में एक मकान और एक चाय पान की गुमटी को चोरों ने निशाना बनाया। नकदी समेत मोबाइल और अन्य सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जांच की और हर बार की तरह इस बार भी जल्द खुलासा का आश्वासन दी। थाना परिसर से सटे पट्टीजियाराय (कल्यानपुर) गांव निवासी अजय कुमार पुत्र मजनू राम सोमवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। रात में चोर घुसे और दो मोबाइल, एक लोहे का बाक्स उठा लें गए। लोहे का बॉक्स गृह स्वामी के घर से कुछ दूर पर टूटा हुआ मिला।

जिसमें रखे सामान बिखरे पड़े थे। पीड़ित के अनुसार, बॉक्स में रखा चार हजार रुपये नकद और दो मोबाइल सेट चोर उठा ले गए। वहीं सोमवार की रात में ही क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी पप्पू सिंह की सुरेरी थाना परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर रामपुर कठवतिया मार्ग के सरायडीह पावर हाउस के पास चाय पान की गुमटी है। प्रतिदिन की भांति वह अपनी दुकान बंद कर चले गए। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के लिए जब पहुंचे तो देखे कि गुमटी का ताला टूटा हुआ था। जिसे देख पप्पू सिंह हतप्रभ रह गए। पीड़ित पप्पू सिंह की मानें तो गुमटी में रखा 25 सौ रुपये नगद और करीब 15 हजार रुपये का सामान चोर उठा लें गए। चोरी होने की सूचना पीड़ितों ने 112 नंबर की पुलिस और सुरेरी थाने पर दे दी गई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। थाने से महज चंद कदम की दूरी पर बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से जहां एक तरफ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर प्रश्न उठ रहे हैं। वहीं आम जनता में चोरों के प्रति खौफ भी है। सुरेरी थाने के निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया शिकायत मिली है जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।