बेहतर उपचार के अभाव में बंदी की मौत, पिछले तीन दिन से बीमार चल रहा था बंदी
जौनपुर। संवाददाता जिला कारागार के एक बंदी की उपचार के दौरान मौत हो
जौनपुर। संवाददाता
जिला कारागार के एक बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूत्रों की माने तो पिछले तीन दिनों से बंदी की तवियत खराब थी और जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रिफर किया था लेकिन कारागार प्रशासन उसे बीएचयू नहीं ले जा सका। जिसके कारण उसकी मौत हो गई । सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव निवासी नंदलाल 63 किसी मुकदमे में जेल में बंद था। अचानक तीन दिन पहले उसकी तबीयत 7 दिसंबर को खराब हो गई। उसे उसी दिन जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा था। इस दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने 10 दिसंबर को उसका इलाज वाराणसी बीएचयू में कराने के लिए रेफर कर दिया था। जिला कारागार प्रशासन उसे वाराणसी नहीं पहुंचाया। सोमवार को दिन में लगभग 12:00 बजे उसकी मौत हो गई।
