ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरगरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को ठगा गया: कुशवाहा

गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को ठगा गया: कुशवाहा

जौनपुर। संवाददाता जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने रविवार...

गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को ठगा गया: कुशवाहा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 27 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने रविवार को शीतला चौकिया चौराहे पर आयोजित भाईचारा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को किसी भी सरकार में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। सिर्फ जाति, धर्म के नाम पर वोट लेकर ठगने का काम किया गया। कहा कि आज तक पिछड़ों का विकास नहीं हुआ सिर्फ पिछड़ों, दलितों के साथ राजनीति की गई। आज प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है। महिलाए सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में रोज चारों तरफ पिछड़ो, दलितों व अल्पसंख्यकों के की हत्या हो रही है। उनके साथ लूट हो रही है।

महाजनसभा पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन में आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक कांशीराम के विचारों को अपनाकर बसपा कार्य कर रही थी तब तक ठीक थी, लेकिन अब बसपा कांशीराम के विचारों को छोड़कर चल रही है। बाबू सिंह कुशवाहा ने भाजपा को भी नसीहत दी। कहा कि थानों पर लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार सभी संस्थाओं को बेच रही है। अध्यक्षता करते हुए रमेश निषाद ने कहा कि गरीब, मजदूर के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने की हम लोगों का प्रयास है। कार्यक्रम संयोजक संरक्षक जन अधिकारी पार्टी विवेक मौर्य ने आए हुए लोगों का स्वागत किया। सम्मेलन में विजय नारायन वर्मा, सुषमा मौर्य, ज्ञानप्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे। संचालन अजीत प्रताप कुशवाहा ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें