ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरमौजूदा सरकार युवाओं को दे रही लालीपाप : फैसल

मौजूदा सरकार युवाओं को दे रही लालीपाप : फैसल

जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा के मीरगंज में रविवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस

मौजूदा सरकार युवाओं को दे रही लालीपाप : फैसल
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 02 Aug 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर।

मछलीशहर विधानसभा के मीरगंज में रविवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहा कि मौजूदा समय में बीजेपी सरकार सिर्फ गरीबों पर अत्यचार कर रही है। डीज़ल पेट्रोल, एलपीजी गैस का दाम बढ़ाती चली जा रही है। इससे जनता असहाय दिख रही है। कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई योजनाओं को खत्म करती जा रही है। जिधर देखो सरकार के लोग लूट मार में लगे हुए हैं। मां बहनें अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। युवाओं को व्हाट्सएप और नेट के जाल में फंसा रखा है। ताकि आज के नवजवान सरकार से रोजगार न मांग सें। जिला महासचिव अजय कुमार सोनकर पार्टी की विचारधारा से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया। इस दौरान गांव के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर हरिशंकर गौतम, अरविंद गौतम, डा. राजनाथ प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद गौतम, राजेश मास्टर, राजा गौतम, डा. अशोक कुमार, सूर्यमणि गौतम, जयप्रकाश कोटेदार, अलोक कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

सुबेदार चुने गए प्रधान संघ के अध्यक्ष

मुफ्तीगंज। ब्लाक सभागार में रविवार को प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार सिंह रहे। इस दौरान बारी ग्राम प्रधान सुबेदार यादव को प्रधान संघ का अध्यक्ष, प्रमोद कुमार को उपाध्यक्ष, प्रदीप कन्नौजिया को महामंत्री तथा कमलेश सरोज को कोषाध्यक्ष चुना गया। ईश्वर कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। ग्राम प्रधानों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर रमेश नागर, कृष्ण मोहन नागर, सत्यानंद चौबे, सबलू सिंह, विशाल सिंह, राम सरन सरोज आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें