ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरहक की खातिर पीछे नहीं हटेंगे कदम

हक की खातिर पीछे नहीं हटेंगे कदम

पिछले एक पखवारे से आन्दोलन कर रहे तदर्थ शिक्षकों की भूख हड़ताल गुरूवार को भी जारी रहा। इस दौरान डीआईओएस कार्यालय में क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक वाराणसी के अचानक पहुंचने पर शिक्षकों ने उनके समक्ष अपनी...

हक की खातिर पीछे नहीं हटेंगे कदम
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरFri, 23 Aug 2019 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले एक पखवारे से आन्दोलन कर रहे तदर्थ शिक्षकों की भूख हड़ताल गुरूवार को भी जारी रहा। इस दौरान डीआईओएस कार्यालय में क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक वाराणसी के अचानक पहुंचने पर शिक्षकों ने उनके समक्ष अपनी बातों को प्रमुखता से रखा। जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके पहले जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अजय दुबे ने तदर्थ शिक्षकों की मांग को उचित ठहराया। कहा इन्हें हर हालत में वेतन दिया जाना चाहिए। राज्यकर्मचारी महासंघ के डा. प्रदीप सिंह , अखिलेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष आईटीआई, माध्यमिक शिक्षक संघ के संतोष सिंह समेत अन्य ने वहां पहुंच कर अपना समर्थन दिया। स्ववित्त पोषित विश्वविद्यालय संघ के डा. विवेक पाण्डेय, डा. अतुल प्रकाश यादव समेत अन्य ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर महेन्द्र प्रताप सिंह , विनय मिश्र, उदय सिंह , संजीव सिंह , डा. प्रभाकर सिंह , घनश्याम साहू, आरिफ हबीब, नीरज शुक्ला, रत्नाकर सिंह , सत्यप्रकाश अन्य मौजूद रहे। संचालन विनीत जायसवाल ने किया।

छात्रसभा ने दिया समर्थन

जौनपुर। तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में समाजवादी छात्रसभा ने भी अपनी सहमति जताई है। छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा जिला प्रशासन को शिक्षकों की बातों को मानना चाहिए। क्योंकि इसके लिए हम हर संभव मदद करेंगे। जरूरत पड़ी तो धरना भी दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें