डॉ. आंबेडकर की जयंती पर हुई प्रतियोगिता का आयोजन
Jaunpur News - डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में 'भीमा का सपना' लघु फिल्म ने शीर्ष पांच प्रविष्टियों में स्थान बनाया। गौहर गांव के सरकारी विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन...

जौनपुर, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में प्रस्तुत लघु फिल्म भीमा का सपना शीर्ष पांच प्रविष्टियों में शामिल की गई। गौहर गांव के सरकारी विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों, आदर्शों और समाज सुधार में उनके योगदान को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करना था। देशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। निर्णायकों ने बताया कि भीमा का सपना फिल्म ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को न केवल जीवंत किया, बल्कि शिक्षा और सामाजिक चेतना का संदेश भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
डॉ. आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के निदेशक आकाश पाटिल ने इसकी जानकारी दी। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि यह फिल्म शिक्षा और सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बनी है। फिल्म का निर्देशन शिक्षक शिवम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि साबित करती है कि युवा पीढ़ी बाबासाहेब के सपनों को समझकर समाज के सामने रचनात्मक रूप से प्रस्तुत कर रही है। खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं उदयभान कुशवाहा ने इस उपलब्धि पर रचनाकारों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से स्पष्ट होता है कि भारत के युवाओं में सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




