सात बाइक से आए मनबढ़ो ने छात्र पर किया हमला
सात बाइक से आए मनबढ़ो ने छात्र पर किया हमलासे हमला किया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। लाइन बाजार थाना
जौनपुर,संवाददाता । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगतपुर पेट्रोल पंप के पास कॉलेज से घर जा रहे एक छात्र के ऊपर सात बाइक से आए 15 मनबढ़ों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मनबढ़ों ने लाठी डंडा एवं लोहे की राड से हमला किया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी हिमांशु सिंह क्षेत्र के डीवीएस कॉलेज में 11वीं का छात्र है। मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे वह कॉलेज से घर लौट रहा था। हिमांशु जगतगंज पेट्रोल पंप के पास पहुचा था तभी वहां सात बाइक से 15 की संख्या में पहंुचे मनबढ युवकों ने उसे रोक लिया और उस पर लाठी डंडे और लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया। छात्र हिमांशु को पीटता देख आस- पास के लोग दौड़े लेकिन मनबढ मौके से फरार हो गए। हिमांशु का सिर फट गया है और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना देकर उसे अस्पताल भिजवाया। मनबढ़ों के हमले से हिमांशु के सिर में और सीने में गंभीर चोट आई है।
थाना प्रभारी लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि घायल छात्र हिमांशु सिंह के तहरीर पर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव निवासी अजान खान पुत्र जब्बार और 14 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
चंदवक। क्षेत्र के कोपा प्राथमिक विद्यालय के पास औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर कोपा गांव निवासी 62 वर्षीय महंगू गोंड़ जौनपुर से औड़िहार जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों का कहना था कि पुत्र कान से कम सुनते थे । खेत देखने गए थे कि रास्ते में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।