ठंड को देखते हुए समाजसेवियों ने बांटा कम्बल
Jaunpur News - 0 कम्बल पाकर जरुरतमंदों को चेहरे पर छायी खुशी म्बल पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे। रविवार को चंदवक व खुटहन इलाके समाजसेवी स सामाजिक संस्थाओं ने सैकड

जौनपुर, संवाददाता। ठंड को देखते हुए समाजसेवियों ने जरुरतमंदों में कम्बल बांटने के लिए आगे आने लगे हैं। ताकि ठंड से उन लोगों को राहत मिल सके। कम्बल पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे। रविवार को चंदवक व खुटहन इलाके समाजसेवी स सामाजिक संस्थाओं ने सैकड़ों कम्बल वितरित किया। हिसं. चंदवक के अनुसार स्थानीय बाजार के चौराहा स्थित चंद्रकेश्वर महादेव परिसर में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में अखिल भारतीय सेवा संस्थान ने लगभग दो सौ जरुरतमंदों में कम्बल वितरित किया। साथ ही ठंड में अलाव की भी व्यवस्था करवाया। इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक अध्यापक सूर्य प्रकाश सेठ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र जोशी, नीरज गुप्ता, बंटी वर्मा, जैद अंसारी, मोनू अंसारी, अनुज सिंह, रवि कुमार, मनीष सेठ सहित अन्य मौजूद रहे।
हिसं. खुटहन के अनुसार क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी व समाजसेवी रंजीत यादव राना ने अपने आवास पर पांच सौ जरूरतमंदों में कम्बल वितरित करवाया। ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने अपने हाथों से यह नेक कार्य किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि देश को खुशहाल और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान तभी आ सकती है जब समाज के सभी सक्षम लोग जमीन पर उतर उनकी हर संभव मदद करें। इस मौके पर मेवालाल यादव, जेपी यादव, धर्मदेव यादव, राजेन्द्र यादव, राजन विकास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।