ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरकार-बस की टक्कर में छह यात्री घायल

कार-बस की टक्कर में छह यात्री घायल

थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की मध्यरात्रि बस व कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो की हालत...

कार-बस की टक्कर में छह यात्री घायल
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 19 May 2019 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की मध्यरात्रि बस व कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम सा लग गया था। पुलिस ने प्रयास कर यातायात बहाल कराया। गोंडा जनपद के स्वामीनाथ छतिया थाना क्षेत्र स्थित बभनान गांव निवासी 60 वर्षीय मोदनवाल उनकी पत्नी 55 वर्षीया कुसुम, 55 वर्षीय श्यामबाबू मोदनवाल, 28 वर्षीय नितेश मोदनवाल (चालक) व उसकी पत्नी 25 वर्षीय सोनी मोदनवाल अपनी 3 वर्षीय पुत्री अमस्वी के साथ वाराणसी शहर में शादी के निमित्त लड़की देखने गये थे। जहां से स्विफ्ट कार यूपी 55 आर 4353 से वापस अपने घर गोंडा लौट रहे थे। सिंगरामऊ बाजार से दो किमी पश्चिम हरिहरपुर गांव के पास पहुंचे थे कि चालक नितेश को शायद नींद आ गयी जिससे कार असंतुलित होकर सामने से आ रही बस यूपी 65 आर 4812 से टकरा गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। उधर सूचना मिलते ही एसओ अजीत सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने श्यामबाबू व कार चालक नीतेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें