Shri Shyam Mahotsav Celebrated in Jaunpur with Devotional Songs and Prasad Distribution कलाकारों की प्रस्तुति पर झूम उठे हजारों श्रद्धालु , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsShri Shyam Mahotsav Celebrated in Jaunpur with Devotional Songs and Prasad Distribution

कलाकारों की प्रस्तुति पर झूम उठे हजारों श्रद्धालु

Jaunpur News - कलाकारों की प्रस्तुति पर झूम उठे हजारों श्रद्धालु चे में आयोजित किया गया श्री श्याम महोत्सव जौनपुर, संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रविव

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 30 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on
कलाकारों की प्रस्तुति पर झूम उठे हजारों श्रद्धालु

जौनपुर, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रविवार को उर्दू बाजार स्थित धनश्याम दास के बगीचे में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बाहर से आए कलाकारों ने भक्ति गीतों की गंगा बहाई। देर रात तक श्रद्धालु खाटू वाले प्रभु श्याम की नयनाभिराम झांकी का दर्शन करते भजनों का आनन्द लेते रहे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। महोत्सव के तहत शाम पांच बजे खाटू वाले प्रभु श्याम का कोलकाता से आए माली ने फूलों से अलौकिक शृंगार किया। मारवाड़ी युवा मंच के लोगों ने बाबा का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात अखंड ज्योति जलाई गई जो भजन कीर्तन की समाप्ति तक जलती रही। श्याम खाटू महाराज को सवामणी प्रसाद के साथ 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया। प्रसाद व 56 भोग बनाने के लिए वाराणसी से कारीगर बुलाए गए थे। आयोजन समिति के प्रचार मंत्री विजय केडिया ने बताया कि बाबा को भोग चढाने के बाद शाम छह बजे से भजन गंगा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कानपुर से अभिषेक शुक्ला, कोलकाता से विवेक शर्मा तथा जयपुर के कलाकार आयुष सोमानी ने प्रभु श्याम से संदर्भित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शृंगार के बाद से लेकर देर रात तक भारी संख्या में लोग प्रभु खाटू श्याम की मनमोहक झांकी का दर्शन करते रहे। भजन गंगा के बाद आरती हुई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, रामसूरत मौर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, महादेव सेना के जिलाध्यक्ष विमल सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, आयोजन समिति के संयोजक जीत प्रकाश हरलालका व सुधीर केडिया, अध्यक्ष संजय केडिया, मंत्री कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निमित अग्रवाल, प्रचार मंत्री विजय केडिया, दीपक केडिया, तन्मय केडिया समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।