ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरसावन की अष्टमी पर घर घर हुआ शीतला माता का पूजन

सावन की अष्टमी पर घर घर हुआ शीतला माता का पूजन

जौनपुर। संवाददाता श्रावण मास की अष्टमी तिथि पर शनिवार

सावन की अष्टमी पर घर घर हुआ शीतला माता का पूजन
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSat, 31 Jul 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता

श्रावण मास की अष्टमी तिथि पर शनिवार की भोर में घर-घर माता शीतता का पूजन किया गया। देर शाम को ही महिलाओं ने घर में कलश स्थापित कर अखंड ज्योति जला दिया था। रात एक बजे से महिलाएं अनेक पकवान बनाने नें जुट गई थी। भोर में चार बजे माता का षोडशोपचार पूजन कर पकवानों का भोग अर्पित किया। सुबह लोगों ने उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इस मौके पर शीतला चौकियां धाम में दर्शन पूजन के लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

माता शीतला का पूजन साल में दो बार वैशाख मास की अष्टमी और सावन मास की अष्टमी को होने की सनातन परम्परा है। उसी परम्परा का निर्वहन करते महिलाओं ने शनिवार की भोर में माता शीतला का पूजन कर उन्हें ठोकवा, गुलगुला, पूड़ी, हलवा, लड्डू, चना आदि का भोग अर्पित किया। यह पकवान बनाने के लिए महिलाएं सप्तमी की रात जागती रहीं। जिस कमरे में पूजन होना था, वहां शाम को ही साफ सफाई करके गाय के गोबर से लीप कर शुद्ध किया गया। तप्पश्चात पीसे हुए चावक को घोलकर अपरन तैयार किया गया। अपरन को हाथ के पंजे में लगाकर दीवार पर छापा मारकर सिंदूर से टीका गया। फिर कलश स्थापित करके अखंड ज्योति जलाई गई। रात में बनाए गए पकवान को भोर में चढ़ाया गया। सुबह ग्रामीण व शहर की महिलाएं शीतला चौकिया धाम पहुंच कर शीतला माता का दर्शन पूजन कीं। चौकियां धाम के निवासी एक्टर आशीष माली ने बताया कि सुबह से देर शाम तक 25 हजार से अधिक महिला पुरुषों ने दर्शन पूजन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें