ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश जौनपुरहवन यज्ञ से हुआ शीतला चौकियां महोत्सव का समापन

हवन यज्ञ से हुआ शीतला चौकियां महोत्सव का समापन

जौनपुर, संवाददाता पूर्वांचल प्रसिद्ध शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव का...

हवन यज्ञ से हुआ शीतला चौकियां महोत्सव का समापन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 26 Jan 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर, संवाददाता

पूर्वांचल प्रसिद्ध शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव का समापन बुधवार को हवन यज्ञ के साथ हुआ। हालांकि मंगलवार को देर रात चले भजन व गीतों से धाम व आसपास क्षेत्र गूंज उठा था। नामी गिरामी कलाकारो के सुमधुर स्वर और संगीत की बयार बह चली थी।

शृंगार महोत्सव के समापन पर आयोजित हवन यज्ञ में मुख्य यजमान सुधार दत्त त्रिपाठी, सरला त्रिपाठी, विवेकानन्द पंडा, प्रबंधक अजय कुमार पंडा, राधारमण पंडा अन्य शामिल रहे। तत्पश्चात आरती के बाद के प्रसाद वितरण हुआ। इसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व मंगलवार की रात पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक रविंद्र सिंह ज्योति, भरत श्याम पंडा, राहुल पाठक, सविता पाठक व वाराणसी से पधारी गीतांजलि मौर्य ने अपने भजनों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया था। भजन संध्या के आयोजक भाजपुरी एक्टर आशील माली ने बताया कि गुरुवार को भजन संध्या में भोजपुरी स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे भाग लेंगी। इस मौके पर गौरव तिवारी, अमर जौहरी, अंकुर पाठक, कमला प्रसाद मिश्रा अन्य रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.