चेयरमैन ने सीवर कार्य का किया निरीक्षण
Jaunpur News - जफराबाद के नगर पंचायत कजगांव में नईबाजार में सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। चेयरमैन फिरोज अहमद ने निरीक्षण करते हुए ठेकेदारों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में...

जफराबाद। नगर पंचायत कजगांव के नईबाजार में सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। ताकि वार्ड के लोगों को गंदगी व बदबू से निजात मिल सके। चेयरमैन फिरोज अहमद रविवार को वार्ड में सीवर पाइप लाइन के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार तथा मजदूरों को निर्देश दिया कि काम में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। संबंधित फार्म के ठेकेदार को ससमय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। मालूम हो कि वार्ड के लोगों को गंदगी की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। नालियों दुरुस्त न होने के कारण गंदा पानी बहता रहता है। जिसके चलते दुकानदारों व राहगीरों को दिक्कत होती है। चेयरमैन ने ठंड को देखते हुए वार्डों में अलाव की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।