जौनपुर। निज संवाददाता
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित मांग के क्रम में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आवंटित कक्ष का शुक्रवार को सीनियर पेंशनर राजबली यादव से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिलापट्ट का स्वयं अनावरण कर कक्ष को विधिवत पेंशनर्स को सैंप दिया। पेंशनरों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा की। पेंशनर्स कक्ष आवंटित हो जाने से अब जिले पर आए पेंशनरों को सुविधा होगी। इसके साथ ही मासिक बैठक आदि संगठनात्मक कार्य में भी सुविधा होगी। पेंशनर कक्ष आवंटन एवं रखरखाव में जिला प्रशासन से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार एवं नाजिर कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह के सहयोग के लिए पेंशनर एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सीबी सिंह ने सब के प्रति आभार व्यक्त की। इस अवसर पर पेंशनर संघ के संरक्षक इंजीनियर आरपी पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सिंह , जिला मंत्री राजबली यादव, पूर्व अपर जिला सूचना अधिकारी केके त्रिपाठी, लेखाकार कंचन सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह, अध्यक्ष संघर्ष समिति डा.प्रदीप कुमार सिंह, बीबी सिंह, दिनेश कुमार सिंह, हीरालाल आजाद, नंदलाल, जितेंद्र त्रिपाठी, उमाशंकर निषाद, ओमप्रकाश सिंह, एसएन सिंह, श्याम बिहारी सिंह, राकेश सिंह, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।