छात्राओं ने ताइक्वांडो का लिया प्रशिक्षण
Jaunpur News - फोटो--04 प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सोमवार को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ए

जौनपुर। मिशन वीरांगना के तहत रामदयालगंज स्थित एक इंटर कालेज में विगत दस दिनों से आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सोमवार को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर पवन कुमार और विशिष्ट अतिथि शिवानी मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। ताइक्वांडो खेल सचिव प्रवीण मिश्र ने बताया कि जिले के हर विभाग में मिशन वीरांगना के तहत लड़कियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कालेज के प्रबंधक अतुल जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।