ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

श्री राजराजेश्वरी महिला महाविद्यालय हुंसेपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान मंगलवार की देर शाम भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकाली गई। इसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो...

कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरWed, 14 Nov 2018 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री राजराजेश्वरी महिला महाविद्यालय हुंसेपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान मंगलवार की देर शाम भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकाली गई। इसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

स्वामी डा. श्यामसुन्दर पाराशर महाराज ने कृष्ण जी का जन्म तथा जन्म के कारणों को बताया। कहा कि जैसे ही कंस के बंदीगृह में कृष्णजी का जन्म हुआ, सारे ताले खुल गए। वसुदेवजी कृष्ण को सिर पर बिठाकर नंद बाबा के घर ले गए। नंद बाबा के घर जाने के दौरान निकाली गई भगवान की झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। झांकी के दौरान जन समुदाय नाचने लगा। इस दौरान बच्चों को खिलौने, फल आदि लुटाए गए। बाद में प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में शिवाकांत शुक्ला, अशुतोष शुक्ला, अनुराग शुक्ला, रामचन्द्र मिश्र आदि ने स्वामी पाराशर महराज का स्वागत किया। इस मौके पर गिरिजाशंकर, रमेशचन्द्र मिश्र, मोहन मिश्र, प्रेमनाथ पाठक, रमेश सोलंकी, सभाजीत, बेचन यादव, रविन्द्र उपाध्याय अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें