माध्यमिक शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक को भेजा ज्ञापन
चार माह से वेतन न मिलने से भूखमरी के कगार पर जौनपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को चार महीने वेतन न...

जौनपुर।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को चार महीने वेतन न मिलने को लेकर सोमवार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीआईओएस नरेंद्रदेव को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने कहा कि चार महीने से वेतन न मिलने के चलते परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है। पैसे के अभाव में विद्यालय पहुंचने में या तो देरी होती है या फिर अनुपस्थित होना पड़ता है। पेट्रोल व किराया तक पैसा नहीं है। इसके अलावा कर्ज ऊपर से है। विषम परिस्थितियों में दवा, बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण विद्यालय पहुंचने में असमर्थता जतायी। विषम परिस्थितियों में डीआईओएस कार्यालय में ही उपस्थिति दर्ज कराया जाएगा। कहा कि जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराया जाए। ताकि विद्यालय में पठन-पाठन पूरी निष्ठा के साथ कराया जा सके। प्रधानाध्यापक डोभी रमेश यादव, नरहन प्रधानाध्यापक संतोष विश्वकर्मा, पसेवां प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र यादव, सहायक अध्यापक आरा सुनील विश्वकर्मा, ब्रह्मजीत यादव, जितेंद्र यादव समेत अन्य प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक मौजूद रहे।
