जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता
भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत गुरुवार को शहर में जगह जगह पोस्टर और स्टिकर चस्पा कराए गए।
जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जौनपुर रोडवेज पर आने जाने वाली सभी बसों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जागरूकता स्टीकर चस्पा किए गए हैं। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, रोडवेज परिषद के आसपास की दुकानों पर भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के पोस्टर और स्पीकर भी चस्पा हुए। साथ जौनपुर शहर में चलने वाले ऑटो पर भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर चस्पा किए गए।
इस कार्य में जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय आउटरीच विजय अस्थाना अनुराग मणि का विशेष सहयोग रहा साथी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एआरएम विजय शंकर श्रीवास्तव का सहयोग किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सभी के प्रति धन्यवाद दिया।