मरकज़ी सीरत कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सद्दाम हुसैन
जौनपुर में ऐतिहासिक अटाला मस्जिद के प्रांगण में मरकज़ी सीरत कमेटी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गयी। सर्वसम्मति से सद्दाम हुसैन को अध्यक्ष एवं अकरम मंसूरी को महासचिव चुना गया। उपस्थित...
जौनपुर। नगर के ऐतिहासिक अटाला मस्जिद के प्रांगण में प्रात: 10 बजे अब्दुल अहद मुन्ने की अध्यक्षता में मरकज़ी सीरत कमेटी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गयी। जिसमें शहर के सम्मानित लोगों व अंजुमन अखाड़ा के जिम्मेदारों ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत क़ारी ज़िया जौनपुरी ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। वर्तमान अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना राजा ने पिछले साल की कार्यवाई पढ़कर सुनाया। तत्पश्चात आगामी ईद मिलादुन्नबी स.अ. व व जुलूस मदह ए सहाबा की क़यादत के लिये नए अध्यक्ष एवं महासचिव को चुनने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जहाँ सर्वसम्मति से निर्विरोध एडवोकेट,पूर्व छात्र नेता सद्दाम हुसैन को अध्यक्ष एवं अकरम मंसूरी को महासचिव चुन लिया गया। उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष व महासचिव का माल्यापर्ण करके उन्हें बधाई पेश की।
सद्दाम हुसैन ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अवाम ने मेरे ऊपर पूर्ण विशवास जताते हुए इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी असलम शेर खान,अनवारुल हक़ गुड्डू,हफ़ीज़ शाह,अरशद क़ुरैशी,डॉ हसीन बबलू,डॉ नोमान खान,अबुज़र शेख़,सभासद,लाल मोहम्मद राईनी,कमालुद्दीन अंसारी,मोहम्मद फ़ारूक़,नूरुद्दीन मंसूरी,फ़िरोज़ अहमद पप्पू,मुख़्तार उस्ताद,मुख्तार अहमद,डॉ अर्शी खान,शाहनवाज़ खान,इश्तेयाक अहमद,इकराम सौदागर,मेराज अहमद,शोबी ताज क़ादरी,अंसार इदरीसी,शकील मंसूरी,अज़ीज़ फरीदी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।