‘गुरुपुत्रों ने पेश की धर्म व समाज की रक्षा का मिशाल
Jaunpur News - फोटो...09य पट्टी शिवापार में गुरुपुत्रों के बलिदान दिवस पर भजन/कीर्तन तथा गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार नरेंद्र सिंह चौधरी, दीपक चि

जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को माधव संघ आश्रम रामराय पट्टी शिवापार में गुरुपुत्रों के बलिदान दिवस पर भजन/कीर्तन तथा गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार नरेंद्र सिंह चौधरी, दीपक चितकारिया संरक्षक गुरुसिंह सभा, विभाग प्रचारक आरएसएस अजीत एवं डॉ.सुभाष सिंह ने बलिदानी गुरुपुत्रों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। भजन कीर्तन की प्रस्तुति रासमंडल गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी जिउपाल सिंह एवं तबला वादन अमरदीप सिंह ने किया गया। गोष्ठी में दीपक चितकारिया ने कहा कि इतिहास में देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपने पूरे परिवार को बलिबेदी पर न्यौछावर कर दिया। ऐसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। विभाग प्रचारक अजीत ने कहा कि इतनी कम उम्र में देश, धर्म एवं समाज के रक्षा की मिशाल गुरुपुत्रों ने पेश की। ऐसा संस्कार माता गुजरी ने पुत्रों को दिया था। यह दिन उन्हें स्मरण कर उनके कार्यों का अनुकरण कर उस पर चलने की प्रेरणा देता है। डॉ.सुभाष ने कहा कि आज हमारी धर्म और संस्कृति इन्हीं बलिदानी वीरों के कारण बची है। उन्होंने अपने जीवन को देश के लिए नि:स्वार्थ बलिदान कर दिया। सबका यह कर्तव्य है कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश, धर्म एवं सामाजिक कार्य के लिए सतत प्रयत्नशील रहें। यही सही मायने में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला प्रचारक रजत ने बलिदानी पुत्रों पर गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का परिचय डा.उदय सिंह ने कराया। कार्यक्रम में सरदार सतविंदर सिंह, सरदार तेज सिंह, सतनाम सिंह, मंजीत कौर एडवोकेट, डा.तेज सिंह,प्रेमचंद, डा.वेद प्रकाश, वीरेंद्र प्रताप मौर्य, जिला प्रचार प्रमुख आरएसएस अजय पाठक समेत अन्य गणमान्य व सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।