ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरबारिश में सड़कें बनी तालाब

बारिश में सड़कें बनी तालाब

बरसात होते ही सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है। पानी भरने से सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते। इससे दो पहिया वाहन चालकों के घायल होनपे का खतरा बना रहता है। हिसं मुंगराबादशाहपुर के अनुसार, दस माह...

बारिश में सड़कें बनी तालाब
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 06 Jul 2017 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

बरसात होते ही सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है। पानी भरने से सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते। इससे दो पहिया वाहन चालकों के घायल होनपे का खतरा बना रहता है। हिसं मुंगराबादशाहपुर के अनुसार, दस माह पहले मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनवायी गयी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी। पहली बरसात में तिराहा लबालब भर गया। गड्ढे में गिरकर बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। इधर नौ जुलाई से सावन में कांवर मेला शुरू हो रहा है। इसी मार्ग से हजारों कांवरिया आते-जाते हैं। नगर के मोहल्ला साहबगंज निवासी उमेश चंद्र मोदनवाल, राजकुमार केसरी, प्रकाश केसरी, गोपाल केसरी, अम्बुज मोदनवाल, संजय मोदनवाल, वकील अहमद सहित अन्य नगरवासियो ने सड़क बने गड्ढे को पटवाने की मांग की है। ताकि सावन माह में श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो। बारिश होने से किसानों में खुशी है। जिन किसानों ने धान की नर्सरी पहले डाल दी थी उन लोगों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। हिसं बरईपार के अनुसार, बरईपार बाजार में बारिश होते ही पूरा बाजार कीचड़ से पट जाता है। बरईपार से तेजीबाजार मार्ग पर लोग नालियों पर कब्जा जमाये बैठे हैं जिससे सड़क पर पानी जमा रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें