Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRising Threat of Mosquito-borne Diseases in Badlapur Due to Lack of Spraying
बीमारियों से बचाव को नहीं हो रहा दवाओं का छिड़काव

बीमारियों से बचाव को नहीं हो रहा दवाओं का छिड़काव

संक्षेप: Jaunpur News - बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण मधुवेंद्र मिश्र, अवनीश दुबे, श्रीपति गौतम, जितेंद्र यादव, संजय यादव, मनोज कुमार सिंह का कहना

Wed, 20 Aug 2025 02:03 AMNewswrap हिन्दुस्तान, जौनपुर
share Share
Follow Us on

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है। बरसात के मौसम में गंदगी और जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण मधुवेंद्र मिश्र, अवनीश दुबे, श्रीपति गौतम, जितेंद्र यादव, संजय यादव, मनोज कुमार सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर साल मच्छर रोकथाम के लिए दवा छिड़काव की व्यवस्था की जाती थी। लेकिन इस बार अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि विभाग की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए दवा छिड़काव पर करीब दस हजार रुपये प्रतिवर्ष खर्च का प्रावधान है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से गांवों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग तत्काल दवा छिड़काव कराए, ताकि मच्छरों के प्रकोप पर नियंत्रण पाया जा सके और लोग सुरक्षित रह सके। इस संबंध में सीएचसी के अधीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं के छिड़काव के लिए विभाग दस हजार रुपये ग्राम पंचायतों को देता है। छिड़काव कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की है।