
बीमारियों से बचाव को नहीं हो रहा दवाओं का छिड़काव
संक्षेप: Jaunpur News - बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण मधुवेंद्र मिश्र, अवनीश दुबे, श्रीपति गौतम, जितेंद्र यादव, संजय यादव, मनोज कुमार सिंह का कहना
बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है। बरसात के मौसम में गंदगी और जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण मधुवेंद्र मिश्र, अवनीश दुबे, श्रीपति गौतम, जितेंद्र यादव, संजय यादव, मनोज कुमार सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर साल मच्छर रोकथाम के लिए दवा छिड़काव की व्यवस्था की जाती थी। लेकिन इस बार अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि विभाग की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए दवा छिड़काव पर करीब दस हजार रुपये प्रतिवर्ष खर्च का प्रावधान है।

लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से गांवों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग तत्काल दवा छिड़काव कराए, ताकि मच्छरों के प्रकोप पर नियंत्रण पाया जा सके और लोग सुरक्षित रह सके। इस संबंध में सीएचसी के अधीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं के छिड़काव के लिए विभाग दस हजार रुपये ग्राम पंचायतों को देता है। छिड़काव कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




