ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुर सड़क के गड्ढों में गिट्टी भरने से हुई राहत

सड़क के गड्ढों में गिट्टी भरने से हुई राहत

गौराबादशाहपुर। हिन्दुस्तान संवाद गौराबादशाहपुर कस्बे में जौनपुर आजमगढ़ हाईवे की सड़क पर हुए गड्ढों...


सड़क के गड्ढों में गिट्टी भरने से हुई राहत
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 20 Jun 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

गौराबादशाहपुर। हिन्दुस्तान संवाद

गौराबादशाहपुर कस्बे में जौनपुर आजमगढ़ हाईवे की सड़क पर हुए गड्ढों में दो दिनों से गिट्टी डालकर गड्ढे पाटे जा रहे हैं। जिससे आवागमन में अब कुछ राहत लोगों को हुई है। हालांकि तेज बारिश होने पर जलभराव हुआ तो गिट्टियां छिटक कर फिर गड्ढे का रूप ले लेंगी। कई दिनों से हो रही बारिश में कस्बे की सड़क झील का रूप ले लिया था। सड़क के गड्ढों में पानी भरे रहने से साइकिल व बाइक सवार गिर कर घायल हो जा रहे थे। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गड्ढों की वजह से दिन भर जाम भी लगा रहता रहा। इस समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपते ही प्रशासन हरकत में आ गया। लोकनिर्माण विभाग गिट्टियां सड़क के गड्ढों में गिरवाकर जेसीबी मशीन से समतल करवा रहा है।लोकनिर्माण विभाग के जेई अवधेश गुप्त ने बताया कि जब तक पक्की नाली का निर्माण नहीं होता है। सड़क किनारे कच्ची नाली बनवाकर जल निकासी करायी जायेगी।

‘सड़क के गड्ढों में गिट्टी डाल कर रोलर चलाये जाने का निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिया गया है। कस्बे में सड़क व नाली निर्माण के लिए शासन से धनराशि आ गयी है। मौसम साफ होने पर सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

मनीष कुमार वर्मा, डीएम जौनपुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें