Rashtrawadi Yuva Sabha Supports Family of Deceased Neeraj Tiwari पूर्व सांसद ने मृतक के बच्चों की शिक्षा व शादी का उठाया जिम्मा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRashtrawadi Yuva Sabha Supports Family of Deceased Neeraj Tiwari

पूर्व सांसद ने मृतक के बच्चों की शिक्षा व शादी का उठाया जिम्मा

Jaunpur News - राष्ट्रवादी नौजवान सभा का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मृतक नीरज तिवारी के घर गया। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की गई। सांसद ने नीरज की चार बेटियों की शिक्षा और शादी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 30 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सांसद ने मृतक के बच्चों की शिक्षा व शादी का उठाया जिम्मा

सुइथाकला। पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह के निर्देश पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा का प्रतिनिमंडल अध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में रविवार को रूधौली गांव निवासी मृतक नीरज तिवारी के घर पहुंचा। मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। मालूम हो कि नीरज की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सांसद ने स्व. नीरज की चारों बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक की पूरी जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार चार वर्षीय इकलौते बेटे सात्विक के इलाज का पूरा जिम्मा भी लिया है। इसके साथ ही हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पिंकू सिंह, पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, अमित सिंह, अभिनाश तिवारी, रमेश बिंद, प्रधान रामसकल वर्मा, श्याम नारायण तिवारी, अजय पाण्डेय, उमेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।