बदलापुर क्षेत्र की 32 सड़कों की होगी मरम्मत
Jaunpur News - बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के प्रयास से क्षेत्र की 32 जर्जर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रमुख मार्गों की विशेष मरम्मत के साथ, सामान्य मरम्मत और नवीनीकरण...

बदलापुर। विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के प्रयास से विधान सभा क्षेत्र की 32 जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। विधायक ने बताया कि प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग से गजेन्द्रपुर, तियरा हरिजन बस्ती, जगदीशपुर, चन्दापुर की नाऊ बस्ती, कूहीं खुर्द, मल्लूपुर पिच मार्ग, मुहकुचा, लेदुका हरिजन बस्ती, बजहॉं से लोहरियांव, कोल, फत्तूपुर, बरौली कुटी, लखनीपुर, बोधीपट्टी,कोबी मुस्लिम बस्ती, रामीपुर से मेढ़ा, विझवट संपर्क मार्गो का विशेष मरम्मत कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चवरी सलामतपुर, घरवासपुर, महराजगंज बाजार से सीएचसी तक, बाबूगंज से असरोपुर यादव बस्ती, चरियाहीं, भीमपुर,महदा, कछौरा, लखनेपुर मार्ग से जोखापुर, नौरंगाबाद, कबेली में ठाकुर बस्ती एवं यादव बस्ती, भूला, अगरौरा सरोज बस्ती संपर्क मार्ग का सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य कराया जायेगा। श्री मिश्र ने बताया कि सड़कों की मरम्मत कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।