ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरपूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति बोले, 22 मई तक परिणाम घोषित करने का लक्ष्य

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति बोले, 22 मई तक परिणाम घोषित करने का लक्ष्य

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंगलवार को केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र पर पूजा-अर्चना के बाद मूल्यांकन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 22 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य है। सौ से...

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति बोले, 22 मई तक परिणाम घोषित करने का लक्ष्य
निज संवाददाता,जौनपुरTue, 12 Mar 2019 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंगलवार को केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र पर पूजा-अर्चना के बाद मूल्यांकन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 22 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य है। सौ से अधिक परीक्षकों ने 13 हजार से अधिक कापियां जांचीं। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जा रहा है।

 कुलपति प्रो. राजाराम यादव केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र पर सुबह 10 बजे पहुंचे। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र में गणेश सरस्वती जी की पूजा अर्चना की। परीक्षकों को कापियों का बंडल वितरित करके मूल्यांकन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि परीक्षक पूरी स्वच्छता व पवित्रता के साथ कापियों का मूल्यांकन करें। किसी तरह की लापरवाही न करें।

छात्र वर्ष भर मेहनत करता है। परीक्षा व मूल्यांकन कार्य समय से शुरू हुआ है। जिससे परीक्षा परिणाम 22 मई तक जारी कर दिया जाय। इसके बाद उन्होंने कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव चौधरी, वित्त अधिकारी एमके सिंह के साथ मूल्यांकन व्यवस्था का निरीक्षण किया। पहले दिन पत्रकारिता, राजनीति शास्त्र, सैन्य विज्ञान की सौ से अधिक आंतरिक एवं वाह्य परीक्षकों ने 13 हजार कापियों का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन कार्य संयोजक डा.अंबिकेश्वर सिंह, डा. केबी यादव की देखरेख में चल रहा है। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें