भगत सिंह पर टिप्पणी से राष्ट्रवादी नौजवान सभा आंदोलित
Jaunpur News - फोटो 07न सभा के सदस्य आंदोलित हो उठे हैं। शुक्रवार को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लाइन बाजार थाने में

जौनपुर,संवाददाता। अमर शहीद भगत सिंह पर कानपुर में अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय नौजवान सभा के सदस्य आंदोलित हो उठे हैं। शुक्रवार को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लाइन बाजार थाने में प्रार्थना पत्र देकर टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष व तिलकधारी सिंह इंटर कालेज के पूर्व महामंत्री नवीन सिंहने कहा कि कानपुर में आयोजित 22 दिसंबर को लिट्रेचर फेस्टिवल में वक्ता अपर्णा वैदिक और उनका इंटरव्यू ले रहे ईशान शर्मा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बारे में घोर निन्दनीय वक्तव्य दिया। लिट्रेचर फेस्टिवल मे कार्यक्रम मे शहीद भगतसिंह को आरामतलब व बहरूपिया कहा गया, और तो और उन्होंने यह भी कहा कि होटलों के मैनेजर से सेटिंग करके मुफ्त खाना खाते थे, जेल में अनशन के दौरान उनका वजन बढ़ गया था क्योंकि वो छुप-छुप कर खाना खाते थे। इस शर्मनाक व निन्दनीय वक्तव्य से लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है| संस्था के प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने कहा कि बेहद अफसोस है कि ऐसेबलिदानी व चिंतनशील क्रांतिकारी के बारे में टिप्पणी की जा रही है। राणा प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।