जल जमाव से परेशान छात्रों ने किया प्रदर्शन
Jaunpur News - जफराबाद के ताड़तला मोहल्ले में कॉलेज के पास गंदे पानी की निकासी न होने के कारण छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने समस्या के समाधान के लिए कई...

जफराबाद। स्थानीय कस्बे के ताड़तला मोहल्ला स्थित एक कॉलेज के पास पिछले लगभग दो वर्ष से जल निकासी न होने की वजह से गंदा पानी जमा है। स्कूल के छात्र, छात्राएं तथा आसपास के लोग गंदे पानी व जल जमाव से परेशान होकर सोमवार को नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जौनपुर से कबूलपुर मार्ग पर सड़क किनारे नाला बना हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से मिट्टी से पट चुका है। कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि चेयरमैन तथा ईओ विजय कुमार को महीनों से इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है। लेकिन समाधान नहीं हो सका। स्कूली छात्रों ने कहा कि पानी की दुर्गंध से स्कूल समय में पठन-पाठन के कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में ईओ ने कहा कि मंगलवार को निरीक्षण कर निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
जीपीएल कप के ट्राफी का किया अनावरण
गौराबादशाहपुर। क्षेत्र के चोरसंड मैदान पर 18 जनवरी से शुरू होने वाले जीपीएल कप जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी का अनावरण रविवार की रात कस्बा के एक ढाबा पर आयोजित किया गया। आयोजन समिति के अतीक अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार तीन लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार दो लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार 40 हजार रुपये और चतुर्थ पुरस्कार 30 हजार रुपये रखा गया है। संचालन तालिब और अर्जुन राय ने किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, महमूद शेख, आरिफ उर्फ चुन्ने और आयोजन समिति के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।