गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
फोटो 12गाजे-बाजे के साथ निकाली गई गाजे-बाजे के साथ निकाली गई गाजे-बाजे के साथ निकाली गई गाजे-बाजे के साथ निकाली गईगाजे-बाजे के साथ निकाली गई...

महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के राजपुर रूखार चरियाही में बुधवार से नौ दिवसीय अखिल विश्व कल्याणार्थ श्री सीता राम नाम महायज्ञ व संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। पहले दिन रथ, हाथी, डीजे, बैंडबाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
शोभायात्रा राजाबाजार मार्ग चरियाही गांव से होते हुए पांच दिव्य मंदिरों तक गई जहां लोगों ने का दर्शन पूजन किया। यज्ञ के मुख्य यज़मान राजधारी बाबानाथ यादव रहे। कथा वाचक स्वामी उमादास महाराज, राकेश पाण्डेय, सुबास चतुर्वेदी मंत्रोच्चार कर रहे थे।
उमादास महाराज ने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण के साथ-साथ मनोविकार भी दूर होता है। व्यवस्थापक कृष्ण कुमार, अखिलेश यादव ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष बुलाकी राम यादव, जय सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार यादव, छोटे लाल, अशोक पाण्डेय, भरत चतुर्वेदी, जवाहर लाल, अरुण कुमार, रमेश चंद पटेल, नंदलाल वर्मा, हीरालाल, राम अकबाल, प्रदीप कुमार अन्य रहे।