Priyanshi Kaushal Shines in Science Seminar Secures Second Place in Varanasi हरगोविंद इंटर कॉलेज की प्रियांशी को दूसरा स्थान, मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में का वाराणसी में हुआ आयोजन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPriyanshi Kaushal Shines in Science Seminar Secures Second Place in Varanasi

हरगोविंद इंटर कॉलेज की प्रियांशी को दूसरा स्थान, मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में का वाराणसी में हुआ आयोजन

Jaunpur News - जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरगोविंद इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी कौशल ने गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 28 Aug 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
हरगोविंद इंटर कॉलेज की प्रियांशी को दूसरा स्थान, मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में का वाराणसी में हुआ आयोजन

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरगोविंद इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी कौशल ने गुरुवार को वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। उसके इस सफलता से कॉलेज ही नहीं जनपद का नाम रोशन हुआ है। ज्ञात हो कि प्रियांशी कौशल कक्षा नौ की छात्रा है। उसने पिछले महीने सात जुलाई को नगर के राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में दूसरा स्थान पाया था। उसी आधार पर उसका वाराणसी के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में शामिल होने का मौका मिला। वहां पर वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली जनपद के बच्चे प्रतिभाग करने आये थे।

प्रियांशी कौशल अपने विज्ञान शिक्षकों स्नेहा सिंह तथा हिमांशु पाण्डेय के साथ संगोष्ठी में प्रतिभाग करने पहुंची थी। संगोष्ठी में छात्राओं को क्वांटम युग का आरंभ, संभावनाएं तथा चुनौती पर विचार प्रस्तुत करने को कहा गया। जिसमें वाराणसी के संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल की छात्रा साल्वी सिंह ने पहला तथा हरगोविन्द सिंह इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी कौशल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज के प्रधानचार्य डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि प्रियांशी का अब प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी के लिए चयन हो गया है। शुक्रवार को प्रियांशी को कालेज परिसर में सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस सफलता पर सभी ने ख़ुशी व्यक्त किया। उधर, प्रियांशी कौशल ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत तथा माता पिता व गुरुजनों को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।