Preparations for Mahakumbh in Sathariya Cleanliness and Lighting Initiatives महाकुंभ को लेकर सतहरिया में जोरों से चल रही तैयारी , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPreparations for Mahakumbh in Sathariya Cleanliness and Lighting Initiatives

महाकुंभ को लेकर सतहरिया में जोरों से चल रही तैयारी

Jaunpur News - महाकुंभ को लेकर सतहरिया में जोरों से चल रही तैयारी स्था की जा रही है। ताकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। सीडा प्रबंधक (सिविल) मो.

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 28 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
 महाकुंभ को लेकर सतहरिया में जोरों से चल रही तैयारी

सतहरिया। महाकुंभ को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में सीडा विकास प्राधिकरण की ओर से तैयारी जोरों पर है। इसमें साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व जरूरतमंद स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। ताकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। सीडा प्रबंधक (सिविल) मो. शारिक हबीब ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के अंदर व हाइवे पर खराब सोडियम लाइट को ठीक कराया जा रहा है। साफ-सफाई के लिए जगह-जगह कूड़ादान की व्यवस्था की गयी है। पार्कों की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर प्राथमिकता से कार्य कराए जा रहे हैं। चेयरमैन ने सफाईकर्मियों को दिया गर्म वस्त्र

गौराबादशाहपुर। नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने ठंड को देखते हुए सफाई कर्मचारियों में गर्म वस्त्र वितरित किया। गर्म वस्त्र पाकर कर्मचारियों में खुशी देखी गयी। इस मौके पर ईओ शशिकांत तिवारी, विशाल द्विवेदी, हरेंद्र बिंद, नाहर यादव, रविन्द्र यादव अन्य मौजूद रहे।

एसडीएम ने किसान यूनियन का धरना कराया समाप्त

सुइथाकला। क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी अराजनैतिक के लोग दो दिन से ब्लाक परिसर में धरने पर बैठे हैं। एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया व सीओ अजीत कुमार सिंह चौहान ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर किसान यूनियन के नेताओं की समस्या को सुना और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिलाते हुए धरना समाप्त करवाया। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने एसडीएम से कहा कि साधन समितियों पर किसानों का धान खरीदा जाए, क्षेत्र के नहरों व माइनरों में टेल तक पानी पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर बीडीओ सुबाष चंद्र , थाना प्रभारी मनोज सिंह, रवि मिश्रा, अशोक पाण्डेय, सुरेश गौतम, धीरज तिवारी, सूबेदार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।