ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरकोरोना संक्रमण से खुद को बचाए गर्भवती महिलाएं

कोरोना संक्रमण से खुद को बचाए गर्भवती महिलाएं

जौनपुर। संवाददाता जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा है।...

कोरोना संक्रमण से खुद को बचाए गर्भवती महिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 13 May 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा है। लोग आक्सीजन से लेकर अन्य दवाओं को लेकर भयभीत है। ऐसे लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। धैर्य रखते हुए मुकाबले की जरुरत है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शकुन्तला यादव ने हिन्दुस्तान से बुधवार को बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। बहुत सी गर्भवती महिलाए भी संक्रमित हो रही है। गर्भवती महिलाओं को अपने आप को संक्रमण से बचाना होगा। अगर उन्हें बुखार आता है तो कलपाल 500 एमजी को दो भाग में कर ले और 250 एमजी की सुबह शाम व रात में तीन बार खा ले। हिन्दुस्तान ने डा. शकुन्तला से कुछ सवाल किए।

सवाल: पहली बार व इस बार के संक्रमण में क्या अंतर है। क्यों लोगों में इतना भय व्याप्त है।

जवाब: पहली बार की अपेक्षा इस बार का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। मरने वालों की संख्या अधिक थी जिसे देख लोगों में भय व्याप्त हो गया। अगर किसी को भी सर्दी जुकाम हो तो फौरन डाक्टर से मिले।

सवाल: संक्रमण से बचाव के क्या क्या तरीके है।

जवाब: पहला तो बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकले। सोशल डिस्टेशिंग का पालन करें। साथ ही मास्क लगाना न भूले। किसी भी चीज को छूकर हाथ साबुन से जरुर धोए। खासते व छीकते हुए नाक पर रुमाल का प्रयोग जरुर करें।

सवाल: संक्रमित होने पर कौन कौन से घरेलू नुस्के को अपनाना चाहिए।

जवाब: भाप ले, काढ़ा पीए, अजवाइन को पानी में डालकर उसका भांप ले। डाक्टर के सलाह पर ही दवा का सेवन करें।

सवाल: आक्सीजन लेबल व आक्सीजन सिलेंडर को लेकर काफी भय है।

जवाब:संक्रमण केदौरान लोगों का आक्सीजन की कमी हो जाती है। इसलिए सिलेंडर की जरुरत है। पहले तो काफी परेशानी सिलेंडर मिलने में होती थी लेकिन अब ठीक हो गया है।

सवाल- अगर किसी महिला को रुटीन चेकअप के लिए डाक्टर के पास जाना है तो वो क्या करें।

जवाब: अगर बहुत दिक्कत न हो तो डाक्टर से फोन पर अपनी स्थिती बताकर दवा ले सकती है। बाहर निकलना काफी खतरनाक हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें